अनुबंधित डॉक्टरों के वेतन में सरकार द्वारा कटौती किए जाने के विरोध में मंगलवार को सिविल अस्पताल राजगढ़ में चिकित्सकों द्वारा काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट किया गया ।
संघ के पदाधिकारी डॉ0 हितेन्द्र गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा लिया गया फैसला उचित नहीं है और सरकार के इस फैसले से अनुबंधित डॉक्टर के वेतन में करीब आठ हजार रूपये की कटौती दर्ज होगी जोकि इस वर्ग के साथ अन्याय है ।
बता दें कि करीब 450 डॉक्टर अनुबंध पर प्रदेश के विभिन्न सीएचसी और पीएचसी में कम सुविधाओं के बावजूद अपनी सेवाएं दे रहे हैं । डॉ0 हितेन्द्र गौतम ने कहा कि कोविड-19 के संकट में डॉक्टरों द्वारा जान को जोखिम में डाल कर लोगों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान की जा रही है । चिकित्सक संघ ने सरकार ने इस फैसले को वापिस लेने की मांग की है ।