6 जून को घर से लापता 15 साल की लड़की को बरामद कर लिया गया है। दरअसल, उसे अगवा करने के बाद शादी के बंधन में बांध दिया गया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है। मामला, राजगढ़ उपमंडल से जुड़ा हुआ है। पीड़ित बच्ची के पिता की मानें तो उनकी बेटी घर से लापता हो गई थी। मामला चाइल्ड लाइन के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
नाबालिग बच्ची की तलाश में जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उसकी शादी कर दी गई है। बच्ची को पिता के सहित सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया। साथ ही पुलिस पीड़िता के मेडिकल के अलावा 164 के बयान भी करवा चुकी है। पुलिस ने आईपीसी की धारा-363 के अलावा बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत नाहन महिला थाना में मामला दर्ज किया है। एसपी ने पुष्टि की है।